DELHI SULTANATE- दिल्ली सल्तनत ( 1206 - 1526 )
दिल्ली सल्तनत ( 1206 - 1526 )
1206 ई. से 1526 ई. के अन्तर्गत पाँच प्रमुख वंशो ने शाशन किया ।
ये वंश थे -
- गुलाम वंश (1206 -1290 )
- खिलजी वंश (1290 -1320 )
- तुग़लक़ वंश (1320 -1413 )
- सैय्यद वंश ( 1414 -1451)
- लोदी वंश ( 1451-1526 )
इन वंशो ने उनके प्रमुख शासको का वर्णन करने से पूर्व सल्तनत युग की विशेषताओ को जानना जरूरी है ।
- राजवंशो का द्रुत परिवर्तन
- वैदेशिक आक्रमणों का भय
- आंतरिक विद्रोह का डर
- अमीरो का प्रभाव
- उल्मा का प्रभाव
- पश्चिमी व् मध्य एशिया का प्रभाव
- राजनितिक दलबंदी
गुलाम वंश 1206 -1290
क़ुतुबुद्दीन ऐबक 1206 -1210
- कुतुबुद्दीन ऐबक ऐबक जाति का था ।
- बाल्यकाल में ही उसे गुलाम बना लिया गया था ।
- कालांतर में मोहम्मद गौरी का गुलाम हो गया ।
- अपनी योग्यता और पराक्रम से उसने गोरी का मन मोह लिया था ।
- 1192 ई मे गौरी के भारतीय साम्राज्य का शासक बन गया था ।
- इंद्रप्रस्थ उसकी राजधानी थी। गोरी ने नियमित रूप से उसे अपना प्रतिनिधि घोषित कर मलिक की उपाधि से अलंकृत किया ।
ऐबक के समक्ष समस्याएं
जिस समय कुतुबुद्दीन ऐबक स्वतंत्र शासक बना उसके समक्ष अनेक समस्याएं थी ।जिनका समुचित समाधान किया जाना आवश्यक था । उसकी तत्कालीन समस्याएं निम्न थी -
- अमीरों की समस्या -
Comments
Post a Comment